शाही जामा मस्जिद के पास फिर शुरू हुई कुएं की खुदाई- ASP फोर्स के साथ..
कुएं के ऊपर चबूतरा बनाते हुए उसके ऊपर कब्जा कर लिया गया था।;
संभल। शहर की शाही जामा मस्जिद के बराबर में फिर से कुएं की खुदाई का काम शुरू हो गया है। एएसपी उत्तरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद है। पूरे इलाके की सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी के बीच कुएं की खुदाई का काम चल रहा है।
बुधवार को एक बार फिर से संभल में शाही जामा मस्जिद से सटे कुएं की खुदाई का काम शुरू कर दिया गया है। कुएं के ऊपर चबूतरा बनाते हुए उसके ऊपर कब्जा कर लिया गया था।
एएसपी उत्तरी श्रीश चंद्र के अलावा कोतवाली इंस्पेक्टर अनुज तोमर RRF तथा PAC के साथ मौके पर मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लगे हैं।
पूरे क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी के बीच मजदूरों द्वारा कुएं की खुदाई का काम किया जा रहा है।
इससे पहले मंगलवार को बुलडोजर की सहायता से मस्जिद के पास अतिक्रमण करते हुए बनाई गई दुकानों को हटाया गया था, हालांकि मस्जिद सदर जफर अली एडवोकेट ने अतिक्रमण हटाने का विरोध भी किया था।