डीजल घोटाले की गिरी गाज- रोडवेज एआरएम किया निलंबित
प्रबंधक ने इस निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया है कि इस मामले में संलिप्त अन्य अफसरों पर भी जल्द कार्यवाही की जाएगी।
अयोध्या। विभिन्न स्थानों के लिए यात्रियों को लेकर फर्राटा भरने वाली रोडवेज की बसों में इस्तेमाल किए जाने वाले डीजल के घोटाले के मामले में एआरएम को सस्पेंड कर दिया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने इस निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया है कि इस मामले में संलिप्त अन्य अफसरों पर भी जल्द कार्यवाही की जाएगी।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने अयोध्या डिपो के एआरएम महेश कुमार को निलंबित कर दिया है। निलंबन की यह कार्यवाही अयोध्या डिपो में 5000 लीटर से अधिक के डीजल के घोटाले का मामला सामने आने के बाद की गई है।
क्षेत्रीय प्रबंधक विमल निरंजन एआरएम के निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया है कि इस मामले में संलिप्त अन्य अधिकारियों पर भी जल्द कार्रवाई की गाज गिराई जाएगी। परिवहन निगम मुख्यालय में डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश कुमार को निलंबित कर मुख्यालय से संबंध किया है।
उल्लेखनीय है कि अयोध्या डिपो में डीजल घोटाले का मामला सामने आया था। जिसकी एआर एम विथ से जांच कराई गई थी। जांच में घोटाले से संबंधित कई अन्य मामले भी सामने आए हैं। 50 लीटर से शुरू हुआ यह घोटाला 5000 लीटर के पार पहुंच गया है। घोटालेबाज एआरएम के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्यवाही से अब डीजल घोटाले में लिप्त अन्य अफसरों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।