DG स्कूल ने बढाई टीचरों की टेंशन- सोमवार से ही लगनी शुरू होगी डिजिटल..

बीटीसी शिक्षक संघ ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों की डिजिटल हाजिरी को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है।

Update: 2024-07-07 11:35 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग के DG की ओर से जारी किए गए डिजिटल हाजिरी के आदेशों ने बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों एवं कर्मचारी की टेंशन बढ़ा दी है। बीटीसी शिक्षक संघ ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों की डिजिटल हाजिरी को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है।

दरअसल शिक्षा विभाग की DG कंचन वर्मा की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए आदेशों में कहा गया है कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत सभी अध्यापकों एवं कर्मचारियों को रोजाना अपनी हाजिरी, विद्यालय में आगमन और प्रस्थान का समय अब 8 जुलाई से डिजिटल उपस्थित पंजिका में दर्ज करना होगा।

उधर उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव का कहना है कि विद्यालयों में शिक्षकों की डिजिटल फेशियल उपस्थिति का संगठन की ओर से हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।

आज लखनऊ में संघ की प्रांतीय बैठक में इस बाबत आंदोलन चलाने के संबंध में फैसला लिया जाएगा। बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों की स्कूलों में उपस्थित सुनिश्चित करने के इस आदेश को व्यवहारिक करार दिया है।Full View

Tags:    

Similar News