डीजी जेल को उपलब्ध करानी होगी टॉप टेन बदमाशों की लाइव फीड
जेल अफसरों को टॉप टेन अपराधियों की लाइव फीड उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ। डीजी जेल आनंद कुमार ने जिला चित्रकूट और बरेली जेल की समीक्षा करते हुए जेल अफसरों को टॉप टेन अपराधियों की लाइव फीड उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को डीजी जेल ने उत्तर प्रदेश की चित्रकूट और बरेली जेल के अफसरों के साथ दोनों कारागार की समीक्षा करते हुए कुख्यात बंदियों की निगरानी की स्थिति की खुद समीक्षा की। समीक्षा के दौरान डीजी जेल ने कारागार अफसरों को सर्कुलर जारी करते हुए बंदियों की निगरानी रखने को सख्त दिशानिर्देश जारी किए।
डीजी जेल ने कारागार अफसरों से कहा है कि जेल में बंद टॉप 10 अपराधियों की लाइव फीड उन्हें उपलब्ध कराई जाए। डीजी जेल ने कहा है कि प्रत्येक दशा में कारागार मुख्यालय पर टॉप टेन अपराधियों की लाइव फीड को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। डीजी जेल ने अफसरों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि निर्देशों की अवहेलना करने पर जेल अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।