शराबबंदी के बावजूद थाने में सजा मयखाना-शराब पी रहा पुलिसकर्मी गिरफ्तार

राज्यभर में लागू की गई शराबबंदी के बावजूद बिहार पुलिस के जवान ने थाने में ही मयखाना सजा लिया।

Update: 2021-06-07 09:13 GMT

नई दिल्ली। राज्यभर में लागू की गई शराबबंदी के बावजूद बिहार पुलिस के जवान ने थाने में ही मयखाना सजा लिया। मामला वायरल होने पर थाने में शराब पीने वाले मुंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बिहार की नीतीश यादव सरकार की ओर से राज्यभर में शराबबंदी लागू की गई है। जिसके चलते राज्यभर में शराब पीने की मनाही है। शराब पीने के शौकिन अपनी तलब बुझाने के लिये उत्तर प्रदेश और बिहार से सटे अन्य प्रदेशों में चले जाते है। सरकार की मंशा के अनुरूप राज्य के तमाम पुलिसकर्मी शराब ना पीने की शपथ भी ले चुके हैं। इसके बावजूद चोरी-छिपे शराब पीने से पुलिसकर्मी बाज नहीं आ रहे हैं। पटना के गौरीचक थाने में शराबबंदी के बावजूद मुंशी दिनेश यादव ने थाने के भीतर ही मयखाना सजाया और शराब का सेवन करना शुरू कर दिया। किसी ने इस तमाम मामले की वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला जब अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई कराते हुए थाने में शराब पीने वाले मुंशी दिनेश यादव को गिरफ्तार करा दिया। एसएसपी के आदेशों के बाद गिरफ्तार किए गए मुंशी को लिखा पढ़ी करने के बाद जेल भेज दिया है। देखा जाए तो राज्य में पुलिसकर्मी द्वारा शराब पीने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पटना के शास्त्रीनगर और पाटलिपुत्र थाने में शराब पीने के कई मामले सामने आने के बाद कई पुलिसकर्मी शराबबंदी के कानूनों के तहत नप चुके हैं।

Tags:    

Similar News