लूट के विरोध पर लगी गोलियों के बावजूद भारी पड़े किसान ने बदमाश दबोचा
घायल हुए किसान को जिला अस्पताल से राजधानी लखनऊ के लिए रेफर किया गया है।
लखीमपुर खीरी। लूटपाट करने के लिए घर में घुसे हथियारबंद बदमाशों ने विरोध पर किसान को गोली मार दी। दो गोलियां लगने के बावजूद अपना हौसला नहीं खोने वाले किसान ने अपनी जान के जोखिम में पड़ने के बावजूद एक बदमाश को दबोच लिया। इस पर साथी ने किसान पर गोली चला दी, इनमें से एक गोली किसान की पीठ तो दूसरी हाथ में लगी। इसके बावजूद किसान ने बदमाश को नहीं छोड़ा। इस दौरान बदमाश के साथी मौके से फरार हो गए। घायल हुए किसान को जिला अस्पताल से राजधानी लखनऊ के लिए रेफर किया गया है।
लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र की चौकी बिजुआ के गांव गोंधिया में रहने वाला किसान सुखविंदर रविवार की रात अपने घर के बाहर जबकि अन्य परिजन कमरों के भीतर सो रहे थे।
इसी बीच तीन हथियारबंद बदमाश किसान के घर में घुस आए और सामान को इधर-उधर करने लगे। लूटपाट करते समय सिलाई मशीन का टीन का ढक्कन जब जमीन पर गिर गया तो उसकी आवाज को सुनकर सुखविंदर की आंख खुल गई और वह तुरंत कमरे के भीतर पहुंचे थे। लेकिन वहां पर अंधेरा होने की वजह से किसान ने सोचा कि बिल्ली ने कोई चीज गिरा दी है।
इसी के चलते सुखविंदर दरवाजा बंद करने लगा तो अंदर मौजूद बदमाश ने किसान को पकड़ लिया। इस पर किसान ने खुद को बदमाश की पकड़ से छुड़ाते हुए उसे दबोच लिया। मजबूती से दबोचा गया बदमाश जब किसान के चंगुल से नहीं निकल सका तो दूसरे बदमाश ने किसान को जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान पकड़ से छूटने के लिए छटपटा रहे बदमाश की सुखविंदर के साथ गुत्थमगुत्था हो गई।
कमरे में मौजूद दो अन्य बदमाशों में से एक ने सुखविंदर पर गोलियां चला दी। जिनमें से एक गोली सुखविंदर के हाथ और दूसरी पीठ में जाकर लगी। लेकिन घायल होने के बावजूद भी सुखविंदर ने बदमाश को नहीं छोड़ा। किसान को अपने पर भारी पड़ता हुआ देखकर पकड़े गए बदमाश के दोनों साथी मौके से फरार हो गए। रात के सन्नाटे में गोलियां चलने की आवाज को सुनकर परिजन और पड़ोसी जाग गए और वह दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे। भीड़ ने किसान द्वारा दबोचा गए बदमाश को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत और सीओ गोला राजेंद्र यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पकड़े गए बदमाश को हिरासत में ले लिया। घायल हुए सुखविंदर को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। उधर कब्जे में लिए गए बदमाश से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।