DERC ने दी नई दरों को मंजूरी- 10 महंगी हो सकती है बिजली

मंजूरी मिलने के बाद अब दिल्ली में बिजली की दरें महंगी होने के आसार उत्पन्न हो गए हैं।

Update: 2023-06-26 06:50 GMT

नई दिल्ली। बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनियों को पॉवर परचेज एग्रीमेंट के अंतर्गत बिजली खरीद की दरों में 10 फीसदी बढ़ोतरी किए जाने को मंजूरी दे दी गई है। बिजली आपूर्ति कंपनी बीएसईएस की ओर से डीईआरसी के पास पॉवर परचेज एग्रीमेंट के अंतर्गत बढ़ोतरी किए जाने को लेकर अर्जी लगाई गई थी। मंजूरी मिलने के बाद अब दिल्ली में बिजली की दरें महंगी होने के आसार उत्पन्न हो गए हैं।


सोमवार को डीईआरसी की ओर से दिल्ली में बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनियों को पॉवर परचेज एग्रीमेंट के अंतर्गत बिजली खरीद की दरों में 10 फीसदी बढ़ोतरी किए जाने को मंजूरी दे दी गई है, जिससे दिल्ली में बिजली की दरों में बढ़ोतरी होने के आसार बन रहे हैं। हालांकि बिजली की दरें फिलहाल नहीं बढ़ाई जाएंगी। क्योंकि इस पर अंतिम फैसला सरकार को लेना है।

वैसे भी दिल्ली में बिजली की नई दरों को निर्धारित करने की प्रक्रिया चल रही है। जनता के सुझावों के बाद सरकार की ओर से इसके ऊपर अंतिम फैसला लिया जाएगा। इस बीच दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया है कि बिजली की परचेज दरों में बढ़ोतरी का सीधा असर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा।

गर्मियों में बिजली की कीमतें बढ़ सकती है। पॉवर परचेज एग्रीमेंट कॉस्ट की वजह से बिजली शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। बिजली आपूर्ति कंपनी का कहना है कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है और तकरीबन हर साल बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनियों को बिजली खरीद समझौते के अंतर्गत बिजली की दरों को बढ़ाने के प्रस्ताव को लेकर डीईआरसी से मंजूरी लेनी पड़ती है।Full View

Tags:    

Similar News