सड़क दुर्घटना में उप मुखिया के पति की हुई मौत
पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।;
छपरा। बिहार में सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में टोटहा जगतपुर पंचायत की उपमुखिया के पति की मौत की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि टोटहा जगतपुर पंचायत की उपमुखिया के पति ललन राय (45) पानापुर बाजार से आने के दौरान बुधवार को सड़क दुघर्टना में घायल हो गए थे। ललन राय को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया था। पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।यह लिंक उन व्यक्तियों के लिए है, जो हमारे ग्रुप से पहले से नहीं जुड़े हुए हैं। हमारे ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/GE0HcCGSpfJAHK2S9xCbL8