BSP दफ्तर पर शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन- बोली मायावती

अपनी नियुक्ति के लिए राजधानी में धरना प्रदर्शन करने में लगे शिक्षक अभ्यर्थियों ने आज बहुजन समाज पार्टी के दफ्तर का...;

Update: 2023-11-30 11:46 GMT

लखनऊ। अपनी नियुक्ति के लिए राजधानी में धरना प्रदर्शन करने में लगे शिक्षक अभ्यर्थियों ने आज बहुजन समाज पार्टी के दफ्तर का घेराव करते हुए धरना दिया और पूर्व मुख्यमंत्री से अपनी मदद करने की गुहार लगाई। बसपा विधायक ने कहा है कि हम इस मुद्दे को शुक्रवार को सदन के भीतर उठाएंगे।

बृहस्पतिवार को शिक्षक अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन करने के लिए बहुजन समाज पार्टी के दफ्तर पर पहुंच गए। चयन होने के बावजूद अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से आक्रोशित हुए अभ्यर्थियों ने बसपा के दफ्तर का घेराव करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से मदद करने की गुहार लगाई है।

इस दौरान काफी संख्या में मौके पर मौजूद पुलिस बल ने बीते दिन की तरह शिक्षक अभ्यर्थियों की टांग खिंचाई नहीं की। बहुजन समाज पार्टी के विधान परिषद सदस्य भीमराव अंबेडकर ने कहा है कि हम लोग शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच धरना स्थल पर गए थे। अदालत के चक्कर में इन शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्तियां फंसी हुई है। जबकि बाकी लोग नौकरी कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया है कि दलित एवं ओबीसी समाज के चयनित अभ्यर्थियों को अभी तक नौकरी से दूर रखा गया है। उन्होंने कहा है कि हम इस मुद्दे को शुक्रवार के दिन सदन के भीतर उठाएंगे। इस बीच शिक्षक अभ्यर्थियों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि उत्तर प्रदेश के चर्चित शिक्षक भर्ती में एससी एवं ओबीसी समाज के आरक्षण को सही तरीके से लागू नहीं किए जाने की वजह से चयनित हुए शिक्षक अभ्यर्थियों को अभी तक नियुक्ति नहीं मिल पाई है। जिसके चलते हजारों अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं और दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। उन्होंने सरकार से कहा है कि वह तुरंत इनके लिए न्याय सुरक्षित करें।

Tags:    

Similar News