विवादित ढांचे को लेकर हिंदू समुदाय का प्रदर्शन- पूजा अर्चना के....
कोर्ट सर्वे के दौरान दंगे का कारण बनी शाही जामा अब विवादित ढांचा बन चुकी है।;
संभल। कोर्ट सर्वे के दौरान दंगे का कारण बनी शाही जामा अब विवादित ढांचा बन चुकी है। हिंदू समुदाय के लोगों ने एसडीएम के दफ्तर पहुंचकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में विवादित ढांचे में पूजा अर्चना के अधिकार की मांग की है।
बुधवार को हिंदू समुदाय से जुड़े लोगों ने एसडीएम संभल के दफ्तर में पहुंचकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम उप जिला अधिकारी को प्राचीन क्षेमनाथ तीर्थ मंदिर के महंत बाल योगी दीनानाथ के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में हिंदू समुदाय के लोगों ने ढांचे में पूजा अर्चना का अधिकार देने की मांग की है।
एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में उठाई गई मांग में कहा गया है कि श्री हरिहर मंदिर को लेकर उच्च न्यायालय में चल रहे विवाद को निपटाने के ठोस कदम उठाए जाएं। इसके अलावा जब तक अदालत का फैसला नहीं आ जाता है उस वक्त तक हिंदू समुदाय को भी वहां पर पूजा अर्चना का अधिकार दिया जाए।
तीसरी मांग में कहा गया है कि प्रशासन इस बात को सुनिश्चित करें कि स्थल पर शांति और सौहार्द बना रहे तथा किसी भी समुदाय की भावनाओं को खेत नहीं पहुंचे।
चौथी डिमांड में इस स्थल की वास्तविक स्थिति को ऐतिहासिक तथ्यों एवं साक्ष्य के आधार पर स्पष्ट किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में कैलाश चंद्र गुप्ता, संजीव शर्मा, मनोज शर्मा, कुंवर पाल, राजकुमार, सोनू, विनोद, मुकेश, सौरभ गुप्ता एवं अरुण कुमार समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।