नोटबंदी बेअसर-करोड़ों के नकली नोटों के साथ सात गिरफ्तार
अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों के पास से 7 करोड रुपए मूल्य के नकली नोटों की बडी खेप की बरामदगी हुई है
मुंबई। नोटबंदी कर नकली नोटों के कारोबार पर लगाम लगाने के तमाम दावों के बावजूद पुलिस ने नकली नोट की एक बड़ी खेप के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों के पास से 7 करोड रुपए मूल्य के नकली नोटों की बडी खेप की बरामदगी हुई है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में देश के भीतर नकली नोटों के चलन का खुलासा हुआ है। मुंबई पुलिस ने नकली नोटों की एक बड़ी खेप के साथ आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किए जाने के मामले की जांच करने वाले डीसीपी संग्राम सिंह निशानदार ने कहा है कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की इकाई दहिसर चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान रोकी गई कार के भीतर बैठे 4 लोगों को बाहर निकालकर उनसे पूछताछ की गई। कार की तलाशी में अपराध शाखा के अधिकारियों को भीतर से एक बैग बरामद हुआ। जिसमें दो 2-2 हजार रूपये के नकली नोटों के 250 बंडल रखे हुए थे। जिनका मूल्य 5 करोड रूपये है। डीसीपी ने बताया है कि कार में सवार चार लोगों से की गई पूछताछ में उनके तीन अन्य साथियों का पता चला। जानकारी हासिल करने के बाद पुलिस की ओर से जब अंधेरी पश्चिम के एक होटल में छापेमारी की गई तो वहां से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन तीनों के पास से भी दो-दो हजार रूपये के नकली नोटों के सौ और बंडल बरामद हुए। जिनका मूल्य दो करोड़ रूपयं है। नकली नोटों के अतिरिक्त अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों के पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, 7 मोबाइल एवं 28170 रुपए की असली मुद्रा के अलावा अन्य चीजें भी बरामद की है।