CM से मुलाकात की मांग- मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक- बोला पुलिस ने...
फिलहाल पुलिस ड्रोन के माध्यम से युवक की हरकतों पर निगाह रखे हुए हैं।
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मुलाकात की डिमांड को लेकर चंडीगढ़ के मोबाइल टावर पर चढ़े युवक ने पुलिस को धमकी दी है कि वह अगर उसे उतारने ऊपर आई तो मैं तुरंत नीचे कूद जाऊंगा। फिलहाल पुलिस ड्रोन के माध्यम से युवक की हरकतों पर निगाह रखे हुए हैं।
मंगलवार को हरियाणा के युवक ने चंडीगढ़ पहुंचकर चौतरफा हड़कंप मचा दिया है। मोबाइल टावर पर चढ़े हरियाणा के युवक की डिमांड पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मिलने की है। जमीन विवाद को लेकर मुख्यमंत्री के साथ बातचीत करने की बात कहने वाले युवक का कहना है कि यदि पुलिस उसे उतारने के लिए मोबाइल टावर पर चढी तो मैं तुरंत नीचे कूद जाऊंगा।
पुलिस के मुताबिक चंडीगढ़ के मोबाइल टावर पर चढ़े युवक का नाम विक्रम ढिल्लों होना बताया गया है और वह हरियाणा के जींद का रहने वाला है। पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में पता चला है कि मोबाइल टावर पर चढ़े युवक का पंजाब के मानसा में जमीन से जुड़ा कोई विवाद है जिसके चलते उसने मुख्यमंत्री से बात करने की डिमांड को लेकर यह कदम उठाया है।
पुलिस स्पीकर के माध्यम से युवक से उसकी शिकायत जानने का प्रयास कर रही है, युवक का कहना है कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मुलाकात करना चाहता है। फिलहाल पुलिस ने समूचे एरिया को सील करते हुए मौके पर एंबुलेंस बुला ली है और युवक से बातचीत करने की कोशिश कर रही है।