किसानों को यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग

टोंक के किसानों को यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराने की केन्द्र सरकार से मांग की है।

Update: 2022-11-13 05:09 GMT

अजमेर, किसान महापंचायत प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी ने अजमेर संभाग के टोंक जिले में यूरिया खाद की वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए टोंक के किसानों को यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराने की केन्द्र सरकार से मांग की है। चौधरी ने केन्द्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखकर यह मांग की और पत्र में यूरिया खाद के बारे में वस्तु स्थिति से अवगत कराया कि अजमेर संभाग के टोंक जिले में खुदरा व्यापारी गलती से पोस्ट मशीन में यूरिया उर्वरक (आईपीएल कंपनी) की 4262.55 मेट्रिक टन (94723 बैग) का गलत इंद्राज हो गया, जिसे शून्य किया जाना चाहिए ।

चौधरी ने पत्र में अनरोध किया कि भूलवश पोस्ट मशीन में इंद्राज कर दी गई मात्रा को शून्य कर टोंक के किसानों को यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने पांच वर्षों से टोंक जिले के किसानों को यूरिया की किल्लत का सामना करने का हवाला देते हुए टोंक के किसानों को पंद्रह हजार मेट्रिक टन यूरिया उर्वरक शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की है।

Tags:    

Similar News