अभी से दम घोंटने लगी है दिल्ली की हवा- खराब श्रेणी में जा पहुंचा AQI

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके की आबोंहवा अभी से ही लोगों का दम घोंटने लगी है।

Update: 2023-10-12 11:19 GMT

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके की आबोंहवा अभी से ही लोगों का दम घोंटने लगी है। प्रदूषण की वजह से वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है। जिसके चलते न्यूनतम तापमान अभी तक के सबसे निचले स्तर पर दर्ज किया गया है।

बृहस्पतिवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से हवा की गुणवत्ता खराब होने से लोगों की चिंताओं में इजाफा हो गया है। वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंचने के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान अभी तक के सबसे निचले स्तर 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

हवा की दिशा में बदलाव के एक दिन बाद ही तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। बृहस्पतिवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सवेरे के समय तकरीबन 9.00 बजे प्रति घंटा वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 204 था जो खराब श्रेणी के निचले स्तर पर था। इससे पहले बुधवार को औसत 24 घंटे का एक यूआई मध्यम श्रेणी के उच्च अंत में 193 था।

Full View

Tags:    

Similar News