हारे BJP सांसद बोले- पेपर लीक UP में बीजेपी की हार का बड़ा कारण

पेपर लीक की सीबीआई जांच के बाद अब तक देश भर में कई महत्वपूर्ण गिरफ्तार या भी जारी है।

Update: 2024-07-01 11:25 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने कन्नौज लोकसभा सीट पर हुए इलेक्शन में पराजित हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने भाजपा की हार का एक बड़ा कारण पेपर लीक मामले को बताया है।

भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे सुब्रत पाठक ने सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट एक्स किए गए ट्वीट में पेपर लीक और परीक्षा में नकल जैसे मामलों को उत्तर प्रदेश में हुई भाजपा की हार का सबसे बड़ा कारण बताया है।

उन्होंने लिखा है कि पेपर लीक और परीक्षा में नकल जैसे मामले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की इच्छा शक्ति के चलते कुछ समय बाद अब भूली बिसरी यादों में रह जाएंगे। पूर्व भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश की पुलिस भर्ती में हुआ पेपर लीक वैसे कोई नई बात नहीं है। धीरे-धीरे देश भर के तमाम राज्यों की विभिन्न परीक्षाओं में होने वाला पेपर लीक हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है।

पर मुझे खुशी इस बात की है कि इस बार नीट यूजी की परीक्षा में हुआ पेपर लीक का मुद्दा राष्ट्रव्यापी बन गया है और मोदी सरकार ने 18वीं लोकसभा के पहले ही सत्र में पेपर लीक पर कठोर कानून बना दिया था तथा नीट की परीक्षा में हुए पेपर लीक की सीबीआई जांच के बाद अब तक देश भर में कई महत्वपूर्ण गिरफ्तार या भी जारी है।

Tags:    

Similar News