नाकेबंदी से निकली कोरोना की हवा-सक्रमितों की संख्या में आई कमी

संपूर्ण लॉकडाउन जैसी नाकेबंदी किए जाने से कोरोना संक्रमण की अब हवा निकलने लगी हैं

Update: 2021-05-15 11:47 GMT

नई दिल्ली। संपूर्ण लॉकडाउन जैसी नाकेबंदी किए जाने से कोरोना संक्रमण की अब हवा निकलने लगी हैं। राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से तेजी के साथ कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है। हालांकि मृतकों का आंकड़ा अभी तीन सौ के आसपास बना हुआ है। लेकिन संक्रमण की दर में कमी आ गई है।

शनिवार को राजधानी दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमण का बोरिया बिस्तर बंधता हुआ दिखाई दिय। शनिवार को जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों के भीतर जहां राज्य में कोरोना के 6430 नए मरीज मिले हैं। वही 337 मरीजों को कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। शुक्रवार को 8506 मरीजों में कोरोना का संक्रमण होने की पुष्टि हुई थी। बुलेटिन के अनुसार शनिवार को 115902 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं। जबकि शुक्रवार को यह संख्या 14140 थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1387411 हो गई है। जिनमें से 42484 कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की कोशिशों में लगे हुए हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 66995 पर आ गए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1299872 मरीज कोरोना संक्रमण की महामारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 21244 हो गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बताया है कि दिल्ली में कोरोना का संक्रमण धीरे धीरे कम हो रहा है। अब भगवान से यही प्रार्थना है कि जल्द से जल्द कोरोना राजधानी और देश से पूरी तरह से खत्म हो जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ऐलान किया है कि हम आज से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू कर रहे हैं। सरकार ने दिल्ली के हर जनपद में 200-200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक बनाए हैं। ऐसे मरीजों जो होम आइसोलेशन में है और उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है, तो हमारी टीम 2 घंटे के भीतर उनके घर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचा देगी।

Tags:    

Similar News