कर्ज से परेशान दंपति ने बेटे की हत्या कर की आत्महत्या
गांव में कर्ज से परेशान दंपति ने रविवार देर रात 11 वर्षीय बेटे की गला घोंटकर हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
तंजावुर। तमिलनाडु के मेलवेली गांव में कर्ज से परेशान दंपति ने रविवार देर रात 11 वर्षीय बेटे की गला घोंटकर हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने आज यहां बताया कि मृतकों की पहचान राजा (38), उनकी पत्नी कनागा दुर्गा (32) और पुत्र श्रीवत्सन के रूप में हुई। राजा के भाई विनोथ की सूचना पर पुलिस ने आज सुबह उनके घर का दरवाजा तोड़कर उनके शव बरामद किए।
विनोथ ने पुलिस को बताया कि उसे राजा से एक रिकार्ड किया गया संदेश मिला था कि वह वित्तीय संकट के कारण अपने परिवार के सदस्यों के जीवन को समाप्त करने जा रहा हैं।
शुरुआती जांच में पता चला है कि राजा को कोविड-19 महामारी के कारण रियल एस्टेट कारोबार में भारी नुकसान हुआ और वह भारी कर्ज चुकाने में असमर्थ था। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज कर जांच शुर कर दी है।
वार्ता