शंभू बॉर्डर पर एक और किसान की जिंदगी पर मौत का झपट्टा- अचानक...
तुरंत साथी किसान एंबुलेंस की मदद से कौर सिंह को अस्पताल ले गए लेकिन इस दौरान किसान की मौत हो गई।
चंडीगढ़। शंभू बॉर्डर पर एमएसपी की गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर किसानों की ओर से लगाए गए मोर्चे के दौरान मौत एक और किसान की जिंदगी पर झपट्टा मार कर ले गई है। अचानक तबियत बिगड़ने पर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाएं गए किसान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल पुलिस और परिवार वालों को किसान की मौत की सूचना दे दी गई है।
पंजाब के शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान मोर्चे के दौरान एक और किसान की जान चली गई है। बुधवार की देर शाम अचानक तबीयत बिगड़ने पर 65 वर्षीय किसान कौर सिंह पुत्र सुखदेव को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया था, एंबुलेंस में मौजूद डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया।
नव ब्लॉक लहरा जिला संगरूर के रहने वाले किसान कौर सिंह पिछले 10 दिनों से मोर्चे पर डटे अन्य किसानों के साथ मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहा था। बुधवार की देर शाम धरने पर बैठे किसान को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और छाती में भी दर्द की शिकायत हो गई। तुरंत साथी किसान एंबुलेंस की मदद से कौर सिंह को अस्पताल ले गए लेकिन इस दौरान किसान की मौत हो गई।