सड़क पर बैठी मौत माता पिता समेत पांच लोगों की ले गई जिंदगी

अचानक से ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बेकाबू हुई कार सड़क के मध्य बने डिवाइडर से टकरा गई।

Update: 2024-08-22 05:16 GMT

पटना। हाईवे पर बैठी मौत माता-पिता समेत परिवार के पांच लोगों की जिंदगी को अपने साथ लेकर चली गई है। हादसे में जिंदगी गंवाने वाले लोग विंध्याचल के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे। ड्राइवर के संतुलन खोने से डिवाइडर से टकराई कार में सवार माता-पिता भाई-बहन और एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है।

बृहस्पतिवार को आरा के गजराजगंज थाना क्षेत्र के बीबीगंज के पास नेशनल हाईवे- 922 पर हुए बड़े हादसे में अजीमाबाद थाना क्षेत्र के कमरिया गांव का रहने वाला परिवार विंध्याचल के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहा था। अचानक से ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बेकाबू हुई कार सड़क के मध्य बने डिवाइडर से टकरा गई।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस ने इस हादसे में मौत का निवाला बने माता-पिता भाई-बहन और एक मासूम बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घर की बहू और एक बच्ची जो इस हादसे में किसी तरह जिंदा बच गई है, उन्हें घायलावस्था में ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Tags:    

Similar News