कार्यकर्ता की मौत- पुलिस की कांग्रेस दफ्तर में एंट्री- कर रही सर्चिंग
लखनऊ मे प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत को लेकर पुलिस जाँच के लिए कांग्रेस दफ्तर में पहुंच गयी;
लखनऊ। विख्यात उद्योगपति गौतम अडानी और मणिपुर मुद्दे पर किए गए प्रदर्शन के दौरान हुई कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत को लेकर पुलिस ने कांग्रेस दफ्तर में दाखिल होते हुए सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया है। कार्यकर्ता की मौत के सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष से भी पुलिस द्वारा पूछताछ की जाएगी।
बृहस्पतिवार को राजधानी पुलिस ने बुधवार को हुए प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत को लेकर कांग्रेस के राजधानी स्थित दफ्तर में पहुंचकर सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस टीम का नेतृत्व कर रही डीसीपी रवीना त्यागी ने कहा है कि कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत के सिलसिले में कुछ लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई है। उन्होंने बताया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय से भी इस बाबत पूछताछ की जाएगी।
उधर देर रात प्रभात पांडे का पोस्टमार्टम होने के बाद जब बृहस्पतिवार को शव गोरखपुर पहुंचा तो इकलौते बेटे की लाश को देखकर प्रभात पांडे की मां रोटी-रोटी बेसुध हो गई। इस दौरान पिता दीपक ने कहा की बेटे की मौत मेरे कर्मों का दोष है, मेरा इकलौता बेटा चला गया है।