मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत- पत्नी घायल
इस मामले में पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है;
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बमीठा में रीवा-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गढ़ा तिराहे पर ट्रक की चपेट में आने से मोटरसायकल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है,जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कल जिले के बमीठा के गढ़ा तिराहे पर मोटरसायकल से लखन आदिवासी (45) अपनी पत्नी केशकली के साथ ग्राम सांदनी जा रहा था। तभी एक ट्रक ने मोटरसायकल को टक्कर मार दी, जिससे लखन की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल केशकली को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले में पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
वार्ता मोटरसाइकिल