खिड़की से गिरा-हुई मौत-कुत्ते खा गए नाक, कान और सिर
इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए मरीज की टॉयलेट की खिड़की से गिरकर मौत हो गई।
गोरखपुर। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए मरीज की टॉयलेट की खिड़की से गिरकर मौत हो गई। जमीन पर पड़े मरीज के नाक, कान और आधा शरीर कुत्ते नोंच कर खा गए। लोगों ने बामुश्किल कुत्तों को भगाकर मरीज के बचे-कुचे शरीर को कुत्तों का निवाला बनने से बचाया।
दरअसल गोरखपुर के राजेंद्र नगर के पश्चिमी तुराबाडी क्षेत्र के रहने वाले संजय को पेटदर्द की शिकायत होने पर महानगर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। शुक्रवार की देर रात परिजन उसे देखने के लिए अस्पताल में आए थे। लगभग अर्धरात्रि के समय सभी परिजन अपने घर लौट गए। संजय की देखरेख के लिए उसकी मां अस्पताल में मौजूद थी। शनिवार को सवेरे के लगभग चार बजे संजय को शरीर में कुछ बेचैनी सी हुई। देखभाल में लगी मां ने उसे पीने के लिए पानी दिया। इसके बाद संजय ने टॉयलेट जाने की इच्छा जताई। संजय टॉयलेट चला गया। लेकिन काफी समय बाद तक वापस नहीं लौटा। इसे लेकर मां को चिंता होने लगी और वह उसकी तलाश करते करते नीचे आई तो लोगों ने बताया कि वह फर्श पर पड़ा हुआ है।
बताया जा रहा है कि संजय अस्पताल के जिस टॉयलेट में गया था, उसकी खिड़की में जाली नहीं है। सवेरे के समय टॉयलेट की खिडकी खुली हुई मिली। जिसके चलते माना जा रहा है कि संजय खिड़की से नीचे गिर कर मर गया होगा। कुछ लोगों का कहना है कि नीचे पड़े संजय के शरीर को कई कुत्ते नोंच-नोंच कर खा रहे थे। लोगों ने किसी तरह कुत्तों को दुत्कार कर भगाया। इस दौरान भगाने वालों पर भी कुत्ते हमलावर हो रहे थे। उधर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों का कहना है कि उन्होंने संजय को अकेला छोड़ने के लिए मना कर रखा था। संजय बार-बार पेट दर्द होने की शिकायत कर रहा था। चिकित्सकों ने बताया कि जांच के दौरान उसके पेट में इन्फेक्शन मिला था। जिसके चलते चिकित्सकों ने परिवार के लोगों से कहा था कि वह संजय को कभी भी अकेला ना छोड़े।