काम कर रहे HDFC बैंक मैनेजर की जिंदगी पर मौत का झपट्टा- 2 मिनट के....
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक 38 वर्षीय मैनेजर राजेश कुमार शिंदे लैपटॉप पर काम कर रहे थे।
महोबा। इत्मीनान के साथ लैपटॉप पर बैंक में बैठे हुए काम कर रहे मैनेजर की जिंदगी पर मौत झपट्टा मार कर ले गई है। 2 मिनट के भीतर गई मैनेजर की जान जाने की घटना सीसीटीवी के भीतर कैद हो गई है। काम करते-करते गिरे मैनेजर को साथ ही कर्मचारी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
बुधवार को महोबा के कबरई कस्बा स्थित एचडीएफसी बैंक की मुख्य शाखा के मैनेजर 38 वर्षीय राजेश कुमार शिंदे की जान जाने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक 38 वर्षीय मैनेजर राजेश कुमार शिंदे लैपटॉप पर काम कर रहे थे।
बैंक के अन्य कर्मचारी भी अपने-अपने काम में व्यस्त थे। इसी दौरान काम करते-करते मैनेजर बेहोश होकर कुर्सी पर लुढ़क गए। बराबर में बैठे कर्मचारियों ने जैसे ही मैनेजर को कुर्सी पर लुढके हुए देखा, वैसे ही उसने अन्य लोगों को आवाज बुलाकर तुरंत मौके पर बुलाया।
साथी कर्मचारी बैंक मैनेजर को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बैंक मैनेजर को मृत घोषित कर दिया है। बैंक के भीतर काम करते-करते मैनेजर की जान जाने की यह घटना 19 जून को होना बताई जा रही है। जबकि बुधवार को इस घटना का वीडियो सामने आया है।