बाढ़ में बही मां-बेटी का शव बरामद, युवक लापता
मोटर साइकिल समेत बहे तीन लोगों में से दो के शव आज पुलिस ने नदी से खोज निकाले
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र में कल शाम को मोटर साइकिल समेत बहे तीन लोगों में से दो के शव आज पुलिस ने नदी से खोज निकाले।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बिछुआ निवासी राजेंद्र पंवार (20) अपनी बहन संध्या भादेकर (25) एवं भांजी लावण्या भादेकर (15 माह) दोनों निवासी लीलाझर को रॉखी पर्व पर लेने गांव आया था। राजेन्द्र मोटर साइकिल से शाम को संध्या एवं लावण्या को मोटर साइकिल पर बैठाकर अपने गांव बिछुआ वापस लौट रहा था। रास्ते में तरोड़ा गांव के पास बारिश के कारण खरपड़ा नदी के पुल के ऊपर पानी बह रह था। राजेंद्र ने घर जाने की जल्दी में वहां मौजूद ग्रामीणों के मना करने के बावजूद मोटर साइकिल को पुल से निकालने की कोशिश की, लेकिन पानी की बहाव तेज होने से मोटर साइकिल समेत तीनों नदी में बह कर लापता हो गए।
रात होने एवं बारिश होने के कारण तीनों को खोजबीन नही कर पाई गयी। पुलिस ने आज बैतूल से पहुंची होमगार्ड की एसडीआरएफ टीम के साथ रेस्क्यू कर नदी की झाड़ी में फंसी संध्या एवं पुत्री लावण्या के शव को बरामद कर लिया। लापता राजेंद्र पंवार का देर शाम तक भी पता नही चल पाने से कल फिर रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
वार्ता