पेड़ से टकराई डीसीएम के उड़े परखच्चे- तीन मजदूरों की मौत- 33 घायल

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

Update: 2024-05-10 05:51 GMT

पीलीभीत। सड़क पर मजदूरों को लेकर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसा होते ही डीसीएम के परखच्चे उड़ गए और मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचे। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है। जख्मी हुए 33 से भी अधिक मजदूरों को ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को मुरादाबाद से चलकर लखीमपुर खीरी जा रहे मजदूर पीलीभीत में पहुंचते ही हादसे का शिकार हो गए। हाईवे पर फराटा भर्ती हुई दौड़ रही डीसीएम के चालक को पीलीभीत के गांव बिजनौर के पास पहुंचते ही नींद की झपकी आ गई, जिससे अनियंत्रित हुई डीसीएम सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

स्थानीय लोग पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचे और डीसीएम में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की सहायता से डीसीएम के भीतर से निकाले गए सभी लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भिजवाया।

इस दौरान डीसीएम में बुरी तरह से फंसे चालक को तकरीबन पौन घंटे के बाद बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जा सका। इस हादसे में घायल हुए तीन लोगों को अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। हादसे के बाद हाईवे पर दोनों और वाहनों की लाइन लग गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुए वाहन को हाईवे से हटवाते हुए यातायात को सुचारु किया है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई डीसीएम में तकरीबन 50 लोग सवार थे जो मुरादाबाद से चलकर लखीमपुर खीरी इलाके में ईंट भट्टे पर मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शव फिलहाल पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Tags:    

Similar News