ICU में पिता के सामने बेटियों का निकाह- एप्रेन पहन मौलवी ने मुंबई....

मौलाना ने एप्रेन पहनकर जुनैद इकबाल की दोनों बेटियों के निकाह का कलमा पढ़ाया है।;

Update: 2024-06-16 06:55 GMT

लखनऊ। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से बारात के साथ चलकर राजधानी पहुंचे दूल्हों का मौलवी द्वारा आईसीयू में भर्ती पिता के सामने एप्रेन पहनकर उनकी दो बेटियों का निकाह संपन्न कराया गया है। आईसीयू में भर्ती व्यक्ति ने दोनों बेटियों का निकाह अपने सामने कराने की इच्छा जताई थी।

दरअसल उन्नाव के रहने वाले 55 वर्षीय जुनैद इकबाल ने अपनी दो बेटियों का रिश्ता देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के रहने वाले दो लड़कों के साथ तय किया था। पहले से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 22 जून को जुनैद इकबाल की बेटियों की शादी तथा 24 जून को मुंबई में वलीमा होना था। लेकिन इस दौरान जुनैद इकबाल की अचानक से तबीयत खराब हो गई और उन्हें उन्नाव से ले जाकर राजधानी लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया।

जुनैद इकबाल ने अपनी दोनों बेटियों का निकाह अपने सामने कराने की इच्छा जताई। इस पर परिवार वालों ने अस्पताल प्रबंधन से संपर्क किया, शुरुआत में तो अस्पताल प्रबंधन ने हास्पिटल में निकाह कराने की मंजूरी देने से इंकार कर दिया, परंतु बाद परिजनों की ओर से की गई गुजारिश के बाद अस्पताल प्रबंधन ने माल मानवियता दिखाते हुए आईसीयू में भर्ती पिता के सामने उसकी दोनों बेटियों के निकाह की मंजूरी दे दी।


जिसके चलते अस्पताल की शर्तों के मुताबिक आईसीयू में भर्ती जुनैद इकबाल के सामने उनकी दोनों बेटियां, दामाद और निकाह पढ़ाने वाले मौलाना काजी जरीफ अंदर पहुंचे। मौलाना ने एप्रेन पहनकर जुनैद इकबाल की दोनों बेटियों के निकाह का कलमा पढ़ाया है।Full View

Tags:    

Similar News