डैम टूटने से मची तबाही- शहर में घुसा पानी- बह गई गाड़ियां- ढह गए....

पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में जुट गई है।

Update: 2024-07-24 08:59 GMT

रायपुर। बस्तर संभाग में हो रही भारी बारिश के दौरान दंतेवाड़ा जनपद में एनएमडीसी का चेक डैम टूट गया। डैम के टूटते ही वहां पर जमे पानी ने शहर में घुसकर चारों तरफ तबाही का आलम खड़ा कर दिया। एक सैकड़ा से ज्यादा मकान और दुकान भरभराकर गिर गए। छोटे बड़े वाहन पानी में बह गए।

बुधवार को भारी बारिश की वजह से दंतेवाड़ा के किरंदुल में स्थित एनडीएमसी का चेक डैम टूटने से उसमें भरा पानी किरंदुल शहर के भीतर घुस गया। चेक डैम के पानी ने चारों तरफ तबाही मचाते हुए एक सैकड़ा से ज्यादा मकान एवं दुकानों को जमीन पर गिरा दिया है।

पानी का बहाव इतना तेज था कि सड़क पर खड़े छोटे बड़े वाहन पानी में बहने लगे। हालात ऐसे हुए कि शहर की मुख्य सड़क से लेकर शहर की बस्तियों की सड़क और गालियां तक पानी के मार से उखड़ गई।

पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में जुट गई है। उधर क्षतिग्रस्त हुए चेक डैम पर पहुंचे इंजीनियर किसी तरह पानी को काबू में करने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।

Tags:    

Similar News