पुलिस के साये तले निकली दलित की बारात

पुलिस प्रशासन ने कल रात्रि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक दलित परिवार की बेटी की बारात की घोड़ी पर निकासी करवायी गयी।

Update: 2021-03-16 08:22 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के थानागाजी के बसी अभ्यराम गांव में पुलिस प्रशासन ने कल रात्रि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक दलित परिवार की बेटी की बारात की घोड़ी पर निकासी करवायी गयी।

राजपूत समाज के लोगों के द्वारा घोड़ी पर निकासी नही निकलने की धमकी के मद्देनजर लड़की के पिता तेजराम ने उपखण्ड अधिकारी नवनीत कुमार को बेटी के विवाह में घोड़ी पर निकासी नही निकलने वाली बात का परिवाद दिया जिसमे राजपूत समाज के चार लोगों के नाम देते हुए शिकायत देकर प्रशासन की मदद मांगी।

उपखण्ड अधिकारी ने थानागाजी थानाधिकारी धीरेंद्र कुमार को इस मामले से अवगत करवा कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके बाद कल शाम को जब बरात आई तो पुलिस प्रशासन एवं उपखण्ड अधिकारी की मौजूदगी में बरात की निकासी निकलवाई गयी।

उपखण्ड अधिकारी नवनीत कुमार ने बताया कि बस्सी अभ्यराम से एक परिवाद मिला था। प्रशासन की मौजूदगी में दलित परिवार की निकासी निकलवा कर पीड़ित को राहत पहुचाई हैं। थानागाजी पुलिस एवं नारायणपुर पुलिस केम्प किये हुए है। राजपूत समाज के लोगो को समझाइश कर मामला शांत करवा दिया गया हैं।




 



 



Tags:    

Similar News