चाय बनाते समय फटा सिलेंडर- घर में लगी आग- बाल बाल बची महिला
फटे सिलेंडर की चपेट में आकर घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।;
ललितपुर। चाय बनाते समय सिलेंडर में लगी आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण करते हुए पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंचे लोगों ने उपलब्ध संसाधनों के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान तेज धमाके के साथ सिलेंडर में विस्फोट हो गया। चाय बना रही महिला इस हादसे में किसी तरह बाल बाल बच गई है।
बृहस्पतिवार को ललितपुर जनपद के नाराहट थाना क्षेत्र के गौना गांव में हुई आग लगने की एक बड़ी घटना में राकेश प्रजापति की पत्नी सवेरे के समय जिस समय परिजनों के लिए चाय बना रही थी तो उसी समय सिलेंडर से लीक हुई गैस ने आग पकड़ ली।
चाय बना रही महिला ने सिलेंडर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेजी के साथ फैली कि घबराई महिला तुरंत बाहर निकल गई। देखते ही देखते खपरैल से बना पूरा मकान आग की चपेट में आ गया।
आग की लपटों को देखकर मौके पर जमा हुए ग्रामीणों ने उपलब्ध संसाधनों के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान तेज धमाके के साथ फटे सिलेंडर की चपेट में आकर घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
ग्राम प्रधान उदय राजा ने बताया है कि आग लगने से राकेश प्रजापति के घर में भारी नुकसान हुआ है। नाराहट थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा है कि इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि कोई हताहत नहीं हुआ है और परिवार के सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित है।