6 मिनट में साइबर ठग ने खाते से उड़ाए 9 लाख रुपये

किराना व्यापारी के खाते से साइबर ठग ने महज 6 मिनट में 9 लाख रुपये निकाल लिए।

Update: 2021-07-30 10:35 GMT

ग्रेटर नोएडा। कोतवाली नॉलेज पार्क क्षेत्र के झट्टा गांव में रहने वाले किराना व्यापारी के खाते से साइबर ठग ने महज 6 मिनट में 9 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने साइबर सेल और कोतवाली नॉलेज पार्क पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक श्यामवीर सिंह सेक्टर 159 स्थित झट्टा गांव में रहते हैं और उनकी भंगेल में किराने की दुकान है। उन्होंने बताया कि उनका खाता पंजाब नेशनल बैंक बदौली बांगर सेक्टर 154 में है। 12 जुलाई को उन्होंने अपने बैंक खाते पर चल रही नेट बैंकिंग सुविधा को बंद कराने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था। इसके 2 घंटे बाद उनके पास एक अंजान नंबर से फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी बताते हुए नेट बैंकिंग बंद कराने के लिए पीड़ित के मोबाइल पर एक लिंक भेजा और लिंक पर क्लिक कर अपने खाते से संबंधित डिटेल अपडेट करने के लिए कहा। इस पर पीड़ित ने दिए गए लिंक पर अपने खाते से संबंधित सभी जानकारी भर दी।

श्यामवीर ने बताया कि अगले दिन 13 जुलाई की सुबह 7.30 बजे फिर एक बार बैंक कर्मी बनकर ठगी करने वाले व्यक्ति का फोन आया और उसने नेट बैंकिंग बंद कराने के लिए एक कोड पीड़ित के मोबाइल पर भेजे जाने की बात कहते हुए उससे कोड पूछा। आरोप है कि 7.31 बजे से लेकर 7.37 बजे के बीच में ही महज 6 मिनट में उसके खाते से कई बार में 9 लाख रुपए निकाल लिए गए। इस पर पीड़ित ने तुरंत ही साइबर सेल और कोतवाली नॉलेज पार्क पुलिस को सूचना दी। साथ ही पीएनबी बैंक के टोल फ्री नंबर पर भी ठगी होने की जानकारी दर्ज कराई। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

पीड़ित श्यामवीर ने बताया उसकी भतीजी की शादी कुछ महीने बाद होनी है। इसके चलते उसने अपना प्लॉट बेचा था। इसके बदले में शुरुआती रकम 9 लाख रुपये घटना से 20 दिन पहले ही उसके खाते में आई थी। आगे खाते में और अधिक रकम आने और साइबर ठगी से बचने के लिए पीड़ित ने अपने खाते पर चल रही नेट बैंकिंग सुविधा को बंद करवाने के लिए अप्लाई किया था लेकिन उससे पहले ही वह ठगी का शिकार हो गया।

Tags:    

Similar News