रेड पडते ही दारु के पेग छोड़ भागे ग्राहक- शराब व बीयर से भरा मिला फ्रिज
फ्लाइंग टीम ने होटल पर छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से परोसी जा रही शराब भारी मात्रा में बरामद की है।
रेवाड़ी। मुख्यमंत्री की ओर से नशे के खिलाफ अभियान चलाने के लिए गठित की गई फ्लाइंग टीम ने होटल पर छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से परोसी जा रही शराब भारी मात्रा में बरामद की है। फ्लाइंग टीम का छापा पड़ते ही होटल के भीतर पेग हलक से नीचे उतार रहे ग्राहक अपने दारू से भरे गिलास टेबल पर ही छोड़कर रफूचक्कर हो गए।
मुख्यमंत्री की ओर से नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ गठित की गई फ्लाइंग टीम को सूचना मिली थी कि कोसली कस्बे के धारौली स्थित टी पॉइंट पर खोलें आशीष होटल में पहुंचने वाले ग्राहकों को शराब बेची और पिलाई जा रही है। यह सूचना मिलते ही सीएम फ्लाइंग टीम के इंस्पेक्टर आशीष मिश्रा अपने टीम सदस्यों को साथ लेकर होटल पर छापामार कार्यवाही करने को पहुंचे। होटल में सीएम फ्लाइंग टीम की रेड पडते ही वहां पर दारु के पेग लगा रहे लोग अपने शराब से भरे गिलास टेबल पर ही छोड़कर वहां से भाग निकले।
होटल में बिछी हुई कुर्सियों पर शराब एवं बीयर की बोतले भी ग्राहकों के सामने रखी हुई मिली। सीएम फ्लाइंग की कार्यवाही के दौरान एक्साइज विभाग की टीम ने होटल संचालक सत्येंद्र को हिरासत में लेते हुए जब उससे लाइसेंस मांगा तो वह कोई परमिट नहीं दिखा सका है। सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा ली गई होटल की तलाशी के दौरान फ्रिज में बीयर और शराब की बोतलें भरी हुई बरामद हुई है।