दो सांडो की लडाई से सडक पर लगा कर्फ्यू- रेहडे ठेलिया क्षतिग्रस्त

महाबली 2 सांड जब सड़क पर उतर पड़े तो दोनों के एक दूसरे के ऊपर हाथ आजमाने से चारों तरफ कर्फ्यू जैसे हालात उत्पन्न हो गए।;

Update: 2023-01-16 05:32 GMT

लखीमपुर। दो-दो हाथ करने के लिए महाबली 2 सांड जब सड़क पर उतर पड़े तो दोनों के एक दूसरे के ऊपर हाथ आजमाने से चारों तरफ कर्फ्यू जैसे हालात उत्पन्न हो गए। इस दौरान लोगों की सांसे थम गई और अनेक ठेली वालों की ठेलिया एवं रेहडे क्षतिग्रस्त हो गए। बामुश्किल एक दूसरे की जान लेने पर उतारू दोनों सांडों को वहां से खदेड़ा गया।

सोमवार को लखीमपुर मैं दिन निकलते ही सड़क पर हुई दो सांडों की लड़ाई से रास्ता इस कदर अवरुद्ध हो गया कि लोगों को अपनी जान बचाने के लाले पड़ गए। बीच सड़क पर आपस में दो-दो हाथ करने के लिए उतरे दोनों सांडों की लड़ाई से कर्फ्यू जैसे हालात हो गए और किसी की भी हिम्मत सड़क से होकर निकलने की नहीं हुई। दोनों सांडों ने पूरी तरह से बेफिक्र होकर सड़क पर इस कदर उत्पात मचाया कि उनकी चपेट में आकर कई ठेलिया एवं रेहडे क्षतिग्रस्त हो गए। सांडों के बिगड़ने के डर से लोग अपनी सांसे रोक कर उनके सड़क से हटने का इंतजार करते रहे। एक व्यक्ति ने पानी आदि फेंक कर दोनों सांडों को वहां से खदेड़ने की कोशिश की लेकिन वह एक दूसरे के साथ हाथ आजमाने में लगे रहे। बाद में बड़ी मशक्कत के बाद दोनों सांडों को वहां से खदेड़ा गया, तब कहीं जाकर लोगों की जान शरीर में वापस आई। इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो अब जमकर इधर से उधर शेयर किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News