CSIR नेट परीक्षा- UPSTF का यूनिवर्सिटी में छापा- मोबाइल से हो रही थी..

उसी के माध्यम से सॉल्वर के जरिए पेपर कराया जा रहा था

Update: 2024-07-26 10:18 GMT

मेरठ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ द्वारा CSRI नेट परीक्षा को लेकर सुभारती यूनिवर्सिटी में की गई छापामार कार्यवाही के दौरान तीन कर्मचारियों को मोबाइल के माध्यम से परीक्षार्थियों को नकल कराते हुए पकड़ा गया है। सर्वर रूम में मिले कर्मचारी के पास मोबाइल में स्टूडेंट के सिस्टम की आईडी नंबर एवं रोल नंबर भी मिले हैं। तीनों कर्मचारियों को यूपीएसटीएफ अपने साथ ले गई है।

शुक्रवार को मेरठ के सुभारती यूनिवर्सिटी में CSRI नेट परीक्षा के दौरान उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम द्वारा की गई छापामार कार्यवाही से चारों तरफ हड़कंप मच गया। छापा मार कार्यवाही के दौरान यूनिवर्सिटी के सर्वर रूम के लैपटॉप में टीम को एनीडेस्क सॉफ्टवेयर भी मिला है। एसटीएफ की टीम ने मौके से तीन कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।


सुभारती यूनिवर्सिटी में की गई छापामार कार्यवाही को लेकर उत्तर प्रदेश एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश ने बताया है कि एग्जाम सेंटर में नकल कराने की गोपनीय सूचना एसटीएफ के हाथ लगी थी। छापामार कार्यवाही में परीक्षा के सर्वर रूम में लोकल नेटवर्क एरिया के जरिए कनेक्शन हुआ मिला है।

उन्होंने बताया कि एग्जाम कराने वाले कर्मचारी अरुण से एक मोबाइल बरामद किया गया है। जिसमें चार अभ्यर्थियों के नाम रोल नंबर तथा सिस्टम की आईडी मिली है। यूपीएसटीएफ ने यहां से दो लैपटॉप तथा एक मोबाइल बरामद किया है। छानबीन के दौरान सर्वर रूम से एलएएन के जरिए एक्स्ट्रा एडमिन दिया गया और ADR एक्सेस से अभ्यर्थियों की स्क्रीन बाहर शेयर की गई थी। उसी के माध्यम से सॉल्वर के जरिए पेपर कराया जा रहा था

Tags:    

Similar News