कैंटर की साइड से EVM लेकर लौट रही CRPF की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
सीवन थाना पुलिस अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए कार्यवाही में जुट गई है।
कैथल। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत छठे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद देर रात इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को लेकर लौट रही सीआरपीएफ की बस में अज्ञात का कैंटर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में घायल हुई महिला कांस्टेबल को काफी चोटें आने की वजह से पीजीआई में एडमिट कराया गया है।
हरियाणा के कैथल में लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत संपन्न हुए छठे चरण के मतदान के बाद सीआरपीएफ की बस चीका से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन लेकर जिला मुख्यालय पर जा रही थी।
रास्ते में सीआरपीएफ की इस बस को अज्ञात कैंटर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला कांस्टेबल घायल हो गई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से काफी चोटें आने की वजह से घायल हुई महिला कांस्टेबल को पीजीआई में एडमिट कराया गया है।
इस मामले को लेकर सीआरपीएफ टीम के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रामनिवास की शिकायत पर सीवन थाना पुलिस अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए कार्यवाही में जुट गई है।