CRPF के जवान ने श्रीनगर में खुद को मार ली गोली- मचा हड़कंप
पुलिस 61वीं बटालियन के सीआरपीएफ जवान की मौत के संबंध में मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है।;
श्रीनगर। शिवपोरा इलाके में स्थित कैंप के भीतर सीआरपीएफ के जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली है। मामले की जानकारी मिलते ही विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस घटना के संबंध में मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है।
सोमवार को श्रीनगर जनपद के शिवपोरा इलाके में सीआरपीएफ के कैंप के भीतर जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली है।
गोली चलने की आवाज सुनते ही दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे साथी जवान गोली लगने से लहू लुहान हुए पड़े कांस्टेबल को लेकर अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद जवान को मृत घोषित कर दिया।
सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर सुसाइड करने वाले जवान की पहचान कांस्टेबल निर्मल पाल के रूप में की गई है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस 61वीं बटालियन के सीआरपीएफ जवान की मौत के संबंध में मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है।