जन्मोत्सव पर खाटूधाम में उमडा श्रद्धालुओं का सैलाब- केक लेकर लाइनों...
जन्मोत्सव के उपलक्ष में मंदिर परिसर को ग्रीन एवं गोल्डन थीम पर सजाया गया है।
सीकर। श्याम बाबा की नगरी सीकर के खाटू धाम में आज जन्मोत्सव पर देश दुनिया के श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा है। जन्मोत्सव के उपलक्ष में मंदिर परिसर को ग्रीन एवं गोल्डन थीम पर सजाया गया है। भक्त बर्थडे केक लेकर लाइनों में लगे हुए हैं।
मंगलवार को सीकर की खाटू नगरी में विराजे श्याम बाबा के जन्मोत्सव के मौके पर देश दुनिया से श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब खाटू धाम में उमड पड़ा है। जिसके चलते सीकर की तकरीबन सभी सडके गाड़ियों एवं श्रद्धालुओं से फुल हो गई है।
कोलकाता के कारीगरों ने मंदिर को भीतर से अलग अलग डिजाइन में सजाया है, जन्मोत्सव के लिए श्रद्धालुओं का एक दिन पहले ही सीकर के खाटू धाम पहुंचना शुरू हो गया था। खाटू के तोरण द्वार पर देर रात तकरीबन 2 घंटे तक जिस समय आतिशबाजी की गई तो मंदिर कमेटी ने भक्तों से आतिशबाजी नहीं करने की अपील की।
बाबा के दर्शन के लिए उतावले हो रहे भक्त देर रात से ही लाइनों में लगे हुए हैं, बाबा को जन्मोत्सव की बधाई देने के लिए अनेक श्रद्धालु मावे का केक बनाकर भी अपने साथ लाए हैं। जन्मोत्सव के उपलक्ष में मंदिर परिसर को ग्रीन एवं गोल्डन थीम पर सजाया गया है।