सीबीआई दफ्तर के बाहर जमा हुई भीड-पथराव और लाठीचार्ज
सीबीआई द्वारा दो मंत्रियों समेत 4 टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी किए जाने के बाद राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है
नई दिल्ली। नारदा स्टिंग मामले में सीबीआई द्वारा दो मंत्रियों समेत 4 टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी किए जाने के बाद राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है। टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी के बाद कार्यकर्ता सीबीआई दफ्तर के बाहर भारी संख्या में इकट्ठा होकर विरोध पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
सोमवार को सीबीआई द्वारा नारदा स्टिंग मामले में ममता सरकार के दो मंत्रियों फरहाद हकीम व सुब्रत मुखर्जी के अलावा पार्टी नेता मदन मित्रा और पूर्व नेता शोभन चटर्जी को गिरफ्तार किए जाने के बाद टीएमसी कार्यकर्ता सीबीआई दफ्तर के बाहर भारी संख्या में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करने से रोकने के लिए पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज किया। बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं की ओर से इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया। वहीं दफ्तर के अंदर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अपने मंत्रियों की गिरफ्तारी के बाद से ही मौजूद हैं। बाहर खड़े तृणमूल कांग्रेस के समर्थक झंडे लहराते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं और सीबीआई तथा केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं। निजाम पैलेस में केंद्र सरकार के कार्यालय परिसर में स्थित सीबीआई के दफ्तर पर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं और उन्होंने लोगों की भीड़ को रोकने के लिए जगह-जगह अवरोधक लगा रखे हैं। कोलकाता पुलिस के जवान भी बड़ी संख्या में सीबीआई के दफ्तर पर मौजूद है। गौरतलब है कि पुलिस सीबीआई ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता फरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी और मदन मित्रा के साथ पार्टी के पूर्व नेता शोभन चटर्जी को नारदा स्टिंग मामले में सवेरे के समय गिरफ्तार किया था। नारदा स्टिंग मामले में कुछ नेताओं द्वारा कथित तौर पर धन लिए जाने का मामला का खुलासा हुआ था।