माघ पूर्णिमा पर महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़- हेलीकॉप्टर ने..
महाकुंभ में चारों तरफ हर हर महादेव और जय गंगे मैया के जयकारे गूंज रहे हैं।;
प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 के अंतर्गत जारी माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम स्नान के लिए उमड़ी हुई है। संगम से 10 किलोमीटर दूर तक चारों तरफ श्रद्धालुओं का ज्वार भाटा दिखाई दे रहा है। सवेरे 10:00 बजे तक एक करोड़ 30 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
बुधवार को महाकुंभ में जारी माघ पूर्णिमा के स्नान को लेकर प्रयागराज में जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है, प्रयागराज जाने वाले रास्तों में लगे भीषण जाम के बाद प्रशासन की ओर से किए गए ट्रैफिक प्लान में बदलाव की वजह से शहरों में गाड़ियों की एंट्री बंद कर दी गई है।
संगम से 10 किलोमीटर दूर तक चारों तरफ श्रद्धालुओं का ज्वार भाटा दिखाई दे रहा है। मेला क्षेत्र में कोई भी वाहन नहीं जाने की वजह से श्रद्धालुओं को संगम पहुंचने के लिए 8 किलोमीटर से लेकर 10 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है। हालांकि प्रशासन की ओर से पार्किंग से शटल बसों की व्यवस्था की गई है लेकिन भीड़ के सामने की गई शटल बसों की व्यवस्थाएं बहुत सीमित रह गई है।
महाकुंभ 2025 में माघी पूर्णिमा का स्नान करने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा की जा रही है। महाकुंभ में चारों तरफ हर हर महादेव और जय गंगे मैया के जयकारे गूंज रहे हैं।