शादी में जुटी भीड़-पुलिस को देख पिछवाड़े से भागे मेहमान

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कहर के बावजूद लोगों की लापरवाहियां कम होने का नाम नहीं ले रही है।;

Update: 2021-04-29 09:41 GMT

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कहर के बावजूद लोगों की लापरवाहियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगाई गई पाबंदियों के बावजूद शादी समारोह में मेहमानों के अलावा अन्य मित्रों व शुभचिंतकों की भारी भीड़ जमा हो गई। मेहमान बनकर पहुंची पुलिस ने जब अपना रूप दिखाया तो शादी स्थल पर भगदड़ मच गई और मेहमान शादी समारोह की खुशियों को भुलाते हुए पिछवाड़े से निकलकर साफ हो गए।

दरअसल मध्यप्रदेश के इंदौर के राउ में कोरोना संक्रमण के कहर को नजरअंदाज करते हुए शादी के रिसेप्शन समारोह का आयोजन किया गया। शादी की खुशियों के बीच सरकार की पाबंदियों का ध्यान नहीं रखा गया और लापरवाहियां बरतते हुए चारों तरफ फैले कोरोना के संक्रमण को नजर अंदाज करते हुए शादी समारोह में भारी भीड़ जुटा ली। एक परिवार में दूल्हे के बड़े भाई की ओर से भारी तामझाम के साथ आयोजित किए गए रिसेप्शन समारोह में जब लोग बड़ी संख्या में शामिल होकर दावत उड़ा रहे थे तो उसी बीच मामले की जानकारी पुलिस के हाथ लग गई। मेहमान बन कर पुलिस मौके पर जा पहुंची और वहां पर भीड़ की बिगड़ी स्थिति को देखने के बाद खाकी अपने असली रूप में आ गई। खाकी वर्दीधारी पुलिस को देखते ही आयोजन स्थल पर भगदड़ मच गई और दावत उड़ाने आए मेहमान पिछवाड़े के रास्ते से निकलकर भागने लगे। इस सिलसिले में नरेंद्र उसके पिता शंकर गोयल और देवी सिंह परमार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की ओर से तीनों के खिलाफ महामारी फैलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।




 


Tags:    

Similar News