शव यात्रा की वीडियो बनाने को लेकर BJP विधायक व पूर्व मंत्री में हाथापाई

पूर्व मंत्री ने विधायक पर खींचतान करने और गाली गलौज का आरोप लगाया है।;

Update: 2025-03-25 11:27 GMT

आगरा। देशभर में किसी भी मौके की वीडियो बनाने की बढ़ रही बीमारी ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री के बीच हाथापाई होने की नौबत ला दी। शव यात्रा के दौरान वीडियो बनाने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री आपस में भिड़ गए। पूर्व मंत्री ने विधायक पर खींचतान करने और गाली गलौज का आरोप लगाया है।

दरअसल ताज नगरी आगरा के अर्जुन नगर में रहने वाले लोकतंत्र रक्षक सेनानी चिरंजीलाल कुशवाहा का सोमवार की देर शाम निधन हो गया था।

मंगलवार को निकाली जाने वाली लोकतंत्र रक्षक सेनानी चिरंजी लाल कुशवाहा की शव यात्रा में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कैंट विधायक डॉ जी एस धर्मेश, पूर्व विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री राम बाबू हरित समेत भारतीय जनता पार्टी के तमाम छोटे बड़े नेता चिरंजीलाल कुशवाहा के अर्जुन नगर स्थित आवास पर पहुंचे थे।

सवेरे 10:00 बजे जब उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई तो इसमें आगे आगे चल रहे पूर्व राज्य मंत्री रामबाबू हरित और विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश के बीच उस समय कहासुनी हो गई जब पूर्व मंत्री रामबाबू हरित अपने मोबाइल से लोकतंत्र रक्षक सेनानी की शव यात्रा का वीडियो बना रहे थे।

विधायक डॉक्टर धर्मेश ने वीडियो बना रहे रामबाबू हरित को हाथ से हटाकर साइड में कर दिया। बस फिर क्या था, दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और आपस में खींचतान होने लगी।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री के बीच हुई खींचतान एवं हाथापाई की यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

मामले को लेकर पूर्व राज्य मंत्री रामबाबू हरित का कहना है कि वह लोकतंत्र सेनानी की अंतिम यात्रा में आगे चल रहे थे, यह बात बीजेपी विधायक को सहन नहीं हुई और वह मुझे बार-बार शव यात्रा के आगे से हटा रहे थे।

मैंने विधायक से कहा कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? मैंने अपना बचाव किया, पता नहीं उस दौरान क्या हुआ? हो सकता है वह लड़खड़ा गए हो और मुझे गाली भी बकने लगे, मैंने इसलिए जवाब नहीं दिया क्योंकि वह माननीय विधायक है।

उधर भाजपा विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश का कहना है कि लोकतंत्र रक्षक सेनानी चिरंजीलाल कुशवाहा की अंतिम यात्रा के दौरान परिवार की महिलाएं आगे आगे अपने पल्लू से सड़क को साफ करती हुई चल रही थी, उनके आगे रामबाबू हरित वीडियो बना रहे थे। मैंने उनसे केवल इतना कहा कि आप थोड़ा साइड हो जाइए, इसको लेकर उन्होंने मेरा हाथ झटक दिया और मेरे साथ अभद्रता करने लगे।Full View

Tags:    

Similar News