पुलिस चौकी से चंद कदम दूर बदमाशों ने SBI का एटीएम उखाडा
धमाके की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों को आता देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए।;
सीतापुर। रात के अंधेरे में शहर में घुसे बदमाशों ने पुलिस की गस्त की पोल खोलकर भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को निशाना बनाते हुए गाड़ी की सहायता से एटीएम को उखाड़ लिया। लेकिन इस दौरान टूटे गेट की वजह से हुए धमाके की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों को आता देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए।
सदरपुर थाना इलाके की पुलिस चौकी से चंद कदम पर दूर महमूदाबाद रेउसा मार्केट किनारे अकरम खान की दुकानों में स्थापित किए गए भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की एटीएम मशीन को बदमाशों ने रविवार की देर रात उखाड़ लिया।
पिकअप में सवार होकर मौके पर पहुंचे आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने अपनी पिकअप को बैक करते हुए एटीएम मशीन के पास लगाया और एक पटटे के सहारे एटीएम मशीन को पिकअप से बांधकर जोर से घसीटा, जिससे दबाव और जोर लगाते ही एटीएम मशीन उखड़कर बाहर आ गई और शीशे के लगे गेट को तोड़ते हुए दुकान से बाहर गिर गई। गेट टूटने की आवाज को सुनते ही आसपास के लोगों की नींद खुल गई और वह शोर मचाते हुए मौके की दौड़ पड़े।
शोर मचाते हुए आसपास के लोगों को मौके पर आता हुआ देखकर लुटेरे एटीएम मशीन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। जानकारी मिलने के बाद थाना सदरपुर प्रभारी राकेश सिंह तुरंत फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की छानबीन की। उन्होंने दावा किया है कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए जल्द ही लुटेरों की गिरफ्तारी करते हुए उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी।