बदमाशों का सरकारी पैसे पर धावा- नगदी भरा एटीएम ले गए उखाड़कर

कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद पुलिस गहनता साथ लूट की इस वारदात की जांच कर रही है।

Update: 2024-06-03 09:47 GMT

सीतापुर। सरकारी पैसे पर धावा बोलते हुए बदमाश भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम मशीन को निशाना बनाते हुए नगदी भरे एटीएम को उखाड़कर अपने साथ ले गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद पुलिस गहनता साथ लूट की इस वारदात की जांच कर रही है।

सीतापुर के लहरपुर इलाके में रविवार की देर रात अंजाम दी गई सरकारी पैसे पर धावा बोलने की वारदात के अंतर्गत हौसला बुलंद बदमाश पुलिसिया गस्त की पोल खोलते हुए भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले गए हैं।

सोमवार की सवेरे जब एटीएम मशीन उखाड़ कर ले जाने की जानकारी मिली तो सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। एटीएम मशीन उखाड़ कर ले जाने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की छानबीन करने के बाद एटीएम मशीन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहनता के साथ जांच पड़ताल की।

जानकारी मिल रही है कि बदमाश एटीएम के शटर का ताला तोड़ने के बाद पूरी एटीएम मशीन को अपने वाहन में लाडदकर फरार हो गए हैं। घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों द्वारा एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। उखाड़कर ले जाएं गए एटीएम के भीतर 22 लाख 30 हजार 500 रुपए की नगदी होना बताई जा रही है।

Tags:    

Similar News