मददगारों पर शिकंजा- चेकिंग के दौरान हथियारों के साथ दो अरेस्ट

जम्मू कश्मीर के सोपोर में पुलिस द्वारा आतंकियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया गया है।

Update: 2024-12-22 05:47 GMT

श्रीनगर। इंडियन आर्मी के साथ मिलकर आतंकवादियों के खिलाफ गंभीरतापूर्वक कार्यवाही कर रही पुलिस ने अब आतंकियों के मददगारों के ऊपर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गाड़ियों की चेकिंग के दौरान आतंकियों के दो मददगार गिरफ्तार किए गए हैं।

रविवार को जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जम्मू कश्मीर के सोपोर में पुलिस द्वारा आतंकियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया है कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा उस समय की गई है जब यारबुध इलाके में गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आतंकियों के दोनों मददगारों के खिलाफ पास से 9 एमएम की एक पिस्टल की पांच राउंड गोलियां तथा दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।

पकड़े गए आतंकियों के मददगारों की पहचान अरवानी इलाके में रहने वाले रशीद अहमद भट और अनंतनाग निवासी साजिद इस्माइल हारु के रूप में की गई है।Full View

Tags:    

Similar News