पार्षद के पति के 2 दलाल- 2 लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक पार्षद के पति के दो दलालों को दो लाख रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है।

Update: 2021-07-07 09:12 GMT

अजमेर।राजस्थान के अजमेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने नगर निगम की एक पार्षद के पति के दो दलालों को दो लाख रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है।राजस्थान के अजमेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने नगर निगम की एक पार्षद के पति के दो दलालों को दो लाख रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है।

अजमेर में ब्यूरो के उपाध्यक्ष पारसमल ने बताया कि वार्ड संख्या 41 से भाजपा महिला पार्षद नीतू मिश्रा के पति रंजन शर्मा ने शहर के जॉन्सगंज क्षेत्र में एक पुश्तैनी भूमि के समतलीकरण मामले में पत्नी के पार्षद के नाम पर धमकाते हुए पहले तो काम रुकवाया फिर अपने दलालों के जरिए पचास लाख रुपये रिश्वत की मांग की।

बाद में गत एक जुलाई को चालीस लाख रुपये में सौदा तय हुआ तथा प्रथम किश्त के रूप में पांच लाख रुपये दिए जाने तय किए गए। परिवादी की शिकायत के बाद ब्यूरो टीम ने आज दलाल किशन खंडेलवाल एवं देवेंद्र सिंह को राजकीय महाविद्यालय चौराहे से दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद रंजन शर्मा फरार हो गए। उनके घर पर तलाशी ली गई।

वार्ता

Tags:    

Similar News