कोरोना का कोहराम- अबकी बार क्या प्रोत्साहन पैकेज देगी सरकार
देश में उपभोक्ता और निवेशक धारणा को अधिक अनिश्चितता के लिये तत्पर रहना चाहिए
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की बढ़ती गति को लेकर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा है कि देश में उपभोक्ता ओर निवेशक धारणा को अधिक अनिश्चितता के लिये तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा है कि सरकार इस स्थिति से निपटने के लिये आवश्यकता पड़ने पर राजकोषीय उपाय करेगी। राजीव कुमार ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की स्थिति को देखते हुए पूर्व की तुलना में ज्यादा मुश्किल हो गई है। उन्होंने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में लगभग 11 फीसद के आसपास रहेगी। अधिकारिक अनुमान के मुताबिक 2020-21 में अर्थव्यवस्था में लगभग में 8 फीसद की गिरावट रहेगी। सरकार ने वर्ष 2020 में कोविड की पहली लहर में देश की अर्थव्यवस्था के ग्राफ को ऊंचाई पर ले जाने के लिये आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की थी।
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने पीटीआई भाषा से कहा है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से कुछ क्षेत्रों पर बहुत प्रभाव पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में उपभोक्ता और निवेशक धारणा के मौर्चां पर ज्यादा अनिश्चितता के लिये तत्पर रहना चाहिए। राजीव कुमार से सवाल पूछा गया कि सरकार कोई नया प्रोत्साहन लाने पर विचार कर रही है? उन्होंने कहा है कि इस प्रश्न का उत्तर तब तक उत्तर नहीं दिया जा सकता। तब तक वित्त मंत्रालय कोरोना की दूसरी लहर के प्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष आकलन न कर ले।
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा है कि मुझे भरोसा है कि सरकार भी राजकोषीय उपाय करेगी। सरकार ने वर्ष 2020 में कोविड की पहली लहर में देश की अर्थव्यवस्था के ग्राफ को ऊंचाई पर ले जाने के लिये आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की थी। सरकार का यह पैकेज लगभग 27.1 लाख करोड़ रूपये का है, जो राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद का 13 फीसद से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में लगभग 11 फीसद के आसपास रहेगी। अधिकारिक अनुमान के मुताबिक 2020-21 में अर्थव्यवस्था में लगभग में 8 फीसद की गिरावट रहेगी।
गौरतलब है कि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यह पहली बार हुआ है कि एक दिन में 2 लाख 60 हजार लोग कोरेाना संक्रमण से संक्रमित मिले हैं। कोरोना संक्रमण का ग्राफ और ऊंचाई पर न जाये। इसलिये कई सरकारों ने आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। कई प्रदेशों ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार को धीमी करने के लिये किसी सरकार ने नाईट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। किसी सरकार ने वीकेंड लाॅकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा है कि देश इस महामारी को हराने के लिये करीब था। लेकिन कोरेाना की दूसरी लहर में काफी मात्रा में केस सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि नये प्रकार की कारणवश स्थिति अब काफी कठिन हो चुकी है।