इस भारतीय तेज गेंदबाज के पिता की कोरोना ने ले ली जान

भारतीय तेज गेंदबाज के पिता की जिंदगी को आज कोरोना हमारे बीच से छीनकर ले गया;

Update: 2021-05-09 10:53 GMT

नई दिल्ली। देशभर में तेजी के साथ चल रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर हमारे बीच से फिल्म अभिनेताओं व राजनेताओं के अलावा खेल जगत से जुड़े लोगों की जान को छीनकर सहज में ही ले जा रही है। भारतीय तेज गेंदबाज के पिता की जिंदगी को आज कोरोना हमारे बीच से छीनकर ले गया।

रविवार को आईपीएल 2021 के सत्र में राजस्थान राॅयल्स की तरफ से भारतीय तेज गेंदबाज के रूप में खेल रहे चेतन सकारिया के पिता का कोविड-19 की चपेट में आकर निधन हो गया है। उनके निधन की सूचना उनकी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने दी है। तेज गेंदबाज के पिता हाल ही में कराई गई जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह बात सुनकर काफी दुख हुआ है कि तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता कांजीभाई सकारिया कोविड-19 के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में हार गए हैं। राजस्थान रॉयल्स की ओर से कहा गया है कि हम गेंदबाज चेतन सकारिया के साथ संपर्क में हैं और इस मुश्किल घड़ी में हम उन्हें और उनके परिवार जनों को हर संभव मदद देने की कोशिश करेंगे। आईपीएल 2021 के अब तक चले स़त्र में चेतन सकारिया उन होनहार युवा क्रिकेटरों में शामिल रहे हैं जिन्होंने अपने शानदार खेल के बलबूते पर दिग्गजों का ध्यान अपनी गेंदबाजी की तरफ आकर्षित किया है। प्रतियोगिता स्थगित होने से पहले बेशक उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका की सर्वोत्तम टीमों में शामिल ना रही हो। लेकिन चेतन सकारिया ने अपनी गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग के दम पर सभी को अपना दीवाना बना लिया। उन्होंने अब तक चले सत्र में खेले गये सात मैचों में 7 विकेट लिए थे। जिसमें भारतीय टीम के पूर्व और चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और केएल राहुल जैसे बड़े दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट शामिल हैं।

Tags:    

Similar News