वैक्सीन ट्रायल में खुराक लेने वाले मंत्री हुए कोरोना संक्रमित

गृहमंत्री ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए देते हुए कहा कि जो लोग उनके संपर्क में आये है वो अपनी कोरोना जांच करवा ले।

Update: 2020-12-05 09:55 GMT

चंडीगढ। कोरोना से बचाव के लिए तैयार की जा रही वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल में वालंटियर बनने वाले हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित पाये गये है। पॉजिटिव पाये जाने के बाद मंत्री ईलाज के लिए अंबाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराये गये है। गृहमंत्री ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए देते हुए कहा कि जो लोग उनके संपर्क में आये है वो अपनी कोरोना जांच करवा ले।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर  ने गृहमंत्री अनिल विज के कोरोना संक्रमित होने पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने रिट्वीट कर कहा कि मुझे गृहमंत्री के संक्रमित होने की जानकारी मिली है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप अपनी दृढ शक्ति से इस बीमारी को जल्द ही मात देकर हमारे साथ होगें। मैं ईश्वर से आपके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

गौरतलब है कि बीती 20 नवंबर को कोरोना से बचाव के तैयार की जा रही कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के तीसरे चरण के परीक्षण में गृहमंत्री से स्वयं आगे आते हुए वैक्सीन का टीका लगवाया था। हरियाणा में 20 नवंबर को कोवाक्सिन के तीसरे चरण के ट्रायल की शुरूआत की गई थी। इस दौरान गृहमंत्री अनिल विज ने पहला टीका लगवाया था। उनके साथ 200 वालंटियर को वैक्सीन की पहली डोज दी गई थी।    

Tags:    

Similar News