कोरोना का कहर-16 से 30 मई तक कंप्लीट लॉकडाउन की घोषणा
कहर बरपाती दूसरी लहर के खतरनाक इरादों को थामने के लिए पश्चिम बंगाल में भी कंप्लीट लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की कहर बरपाती दूसरी लहर के खतरनाक इरादों को थामने के लिए पश्चिम बंगाल में भी कंप्लीट लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के भीतर 16 मई से लेकर 30 मई तक कंप्लीट लॉकडाउन घोषित कर दिया है। आवश्यक सेवाओं को छोडकर राज्य में लाॅकडाउन के दौरान सब कुछ बंद रहेगा।
शनिवार को राज्य के मुख्य सचिव के मुताबिक कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए 16 से 30 मई तक राज्य में कंप्लीट लाॅकडाउन लगाया गया है। इस दौरान जरूरी सेवाओं के अलावा कुछ भी चालू नहीं रहेगा। केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े मामलों में ही सड़कों पर लोगों या वाहनों की आवाजाही हो सकेगी। गाइडलाईन जारी करते हुए शादियों में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। कंप्लीट लॉकडाउन के तहत राज्य के सभी धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया है। लॉकडाउन की अवधि के भीतर राज्य में मेट्रो और बस सेवाएं भी बंद रहेंगी। उधर स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के कुल 131792 एक्टिव मामले हैं। राज्य में अभी तक 12993 लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर जान जा चुकी है। जबकि 950017 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं।