कोरोना का कहर, मिले 3553 नये मरीज
झारखंड में हर दिन कोरोना मरीज की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 244 मरीज ठीक हुए हैं जबकि राज्य में 3553 नये मरीज मिले हैं।
रांची। झारखंड में हर दिन कोरोना मरीज की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 244 मरीज ठीक हुए हैं जबकि राज्य में 3553 नये मरीज मिले हैं।
स्वास्थ विभाग के अनुसार रांची से 1316, बोकारो से 202, चतरा से 52, देवघर से 145, धनबाद से 223, दुमका से 45, पूर्वी सिंहभूम से 658,गढ़वा से 20, गिरिडीह से 46, गोड्डा से 24, गुमला से 28, हजारीबाग से 121, जामताड़ा से 19, खूंटी से 60, कोडरमा से 112, लातेहार से 30, लोहरदगा से 40, पाकुड़ से पांच, पलामू से 49, रामगढ़ से 147, सरायकेला से 23, सिमडेगा से 28 और पश्चिमी सिंहभूम से1 60 नये कोरोना मरीज मिले है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
वहीं, राज्य में कुल कोविड-19 का मामला अब 361518 हो गया हैं और कुल 18255227 सैंपल की जांच की गयी है। राज्य में कोरोना के 10990 सक्रिय मामले हैं और कोरोना के 345379 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। अब तक राज्य में 5149 मरीज की मौत कोरोना से हुई हैं।