कोरोना का कहर जारी- सात गर्भवती महिलाएं कोरोना पॉजिटिव
एक प्रसूति अस्पताल में बुधवार को कम से कम सात गर्भवती महिलाओं में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई;
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के एक प्रसूति अस्पताल में बुधवार को कम से कम सात गर्भवती महिलाओं में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मुजफ्फर शेरवानी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि यहां इलाज के लिए आयी सात महिलाओं की रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) किया गया , जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इनमें से एक मरीज को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को प्रवेश से पहले आरएटी परीक्षण कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश हैं।
वार्ता